Wednesday - 13 August 2025 - 10:33 PM

ED बनाम सुरेश रैना: आखिर 9 घंटे पूछताछ का राज़ क्या है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। सूत्रों के अनुसार, रैना से यह पूछताछ करीब नौ घंटे चली और इस दौरान एजेंसी ने उनका बयान दर्ज किया।

अधिकारियों ने बताया कि 38 वर्षीय रैना को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया था। यह मामला 1xBet नामक सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसके साथ रैना के कथित विज्ञापन संबंधों की जांच हो रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि रैना का इस ऐप से किस तरह का जुड़ाव था और उन्होंने किस प्रकृति के विज्ञापन किए।”

ईडी देशभर में ऐसे कई ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है, जिन पर निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप हैं। इनमें बड़े पैमाने पर कर चोरी और धन को विदेशी खातों में भेजने का संदेह भी है।

अधिकारियों के अनुसार, 1xBet की जांच एक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसमें पहले भी कई मशहूर हस्तियों और इन्फ्लुएंसर्स से पूछताछ हो चुकी है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इसमें ऑपरेटरों और प्रमोटरों के साथ-साथ उन सभी लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो विज्ञापन या प्रचार के माध्यम से जुड़े हो सकते हैं।

फिलहाल, रैना के बयान का अध्ययन किया जाएगा और अन्य सबूतों के साथ उसका मिलान किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं।
2011 वर्ल्ड कप विजेता रैना ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और तब से कोचिंग, कमेंट्री और विज्ञापनों में सक्रिय हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com