Sunday - 7 January 2024 - 8:15 AM

अनुपूरक बजट: चुनाव से पहले योगी ने खोला पिटारा, जानिए इसमें क्या है खास

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने अनुपूरक बजट के जरिए पिटारा खोला है। योगी सरकार ने गुरुवार को 8 हजार 479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।

इस बजट में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए भी फंड का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही खेल विभाग को भी 10 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है।

अनुपूरक बजट में किसे क्या मिला?

– 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कॉरपोरेशन को 10 अरब।

– हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़ रुपये।

– खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़ रुपये।

– काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।

– किसान और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़ रुपये जारी।

– सूचना विभाग को 150 करोड़

– यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़

अनुपूरक बजट क्यों लाया जाता है ?

सरकार हर साल अपना बजट पेश करती है, लेकिन अगर बीच में ही सरकार को फंड की कमी पडऩे लगती है तो अनुपूरक बजट लाया जाता है।

यह भी पढ़ें :  इंद्राणी मुखर्जी का दावा- जिंदा है शीना बोरा

यह भी पढ़ें :  कोरोना : ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक मामले

यह भी पढ़ें :  बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल होगी

आम बजट की तरह ही अनुपूरक बजट को भी सदन में पेश कराना होता है। यूपी में अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में योजनाओं को लागू करने और प्रोजेक्ट्स के कामों में तेजी लाने के लिए सरकार को फंड की जरूरत है, इसलिए ये बजट लाया गया है।

योगी सरकार का इस साल का ये दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले अगस्त में ही सरकार ने 7,300 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था।

पहले अनुपूरक बजट में क्या था?

योगी सरकार ने 18 अगस्त को इस साल का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। ये 7,301 करोड़ रुपये का था। इस बजट के जरिए योगी सरकार ने युवाओं के रोजगार और किसानों के गन्ना सहित विकास योजनाओं को पहले पूरा करने का दांव चला था।

यह भी पढ़ें :  कौन झूठ बोल रहा है- BCCI या फिर विराट कोहली ?

यह भी पढ़ें :  आन्दोलन खत्म कर घर लौट रहे राकेश टिकैत पर क्रेन से हुई पुष्पवर्षा

इस बजट में सरकार ने रोजगार के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा था। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये और बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए 130 करोड़ और शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए 124 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com