जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में अजित पवार के निधन के बाद उपमुख्यमंत्री का पद रिक्त हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे मुंबई में एनसीपी विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। इसके बाद शाम को उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
शुक्रवार को एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।वर्षा आवास पर हुई बैठक के बाद सुनेत्रा पवार के नाम पर सहमति बनती दिख रही है। सूत्रों का कहना है कि सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हैं और उनके नाम की औपचारिक घोषणा कल की जा सकती है।

इस बीच, पवार परिवार के करीबी और पारिवारिक सलाहकार नरेश अरोड़ा ने बारामती में सुनेत्रा पवार, पार्थ पवार और जय पवार से मुलाकात की।
बैठक में परिवार की राय और फैसला तय किया गया, जिसे नरेश अरोड़ा मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाएंगे। इसके बाद नरेश अरोड़ा मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी मुंबई से बारामती पहुंचा था, जहां उन्होंने सुनेत्रा पवार से मुलाकात की। संभावना जताई जा रही है कि सुनेत्रा पवार देर रात या शनिवार सुबह मुंबई आ सकती हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को अजित पवार के निधन के बाद से ही एनसीपी समर्थक सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि इससे अजित पवार की राजनीतिक विरासत बनी रहेगी। साथ ही पार्टी के भीतर यह मांग भी उठ रही है कि अजित पवार के पास रहे विभाग सुनेत्रा पवार को सौंपे जाएं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
