जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (23 अप्रैल) को सुनवाई हो रही है। इस मामले में आखिरकार बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने सार्वजनिक माफी मांग ली है और सार्वजनिक माफीनामा जारी किया है। इसमें उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि भ्रामक विज्ञापन देने जैसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं की जाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह अदालत की गरिमा को भी बरकरार रखेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
