जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड में चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत की हालत खस्ता है। 193 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर चुका है। उसके सात बल्लेबाज 100 रन के भीतर ही आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी हद तक परेशान कर रखा है।
जोफ्रा आर्चर का कहर: पंत और जायसवाल ढेर
पांचवें दिन सुबह जैसे ही खेल शुरू हुआ, जोफ्रा आर्चर ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से भारत को झकझोर दिया। उनकी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आगे ऋषभ पंत बोल्ड हो गए। पंत की गिल्लियां उखड़ती देख भारतीय फैंस को झटका लगा। इससे पहले आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को भी पवेलियन भेजा था। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी उनकी रफ्तार के आगे टिक नहीं सके।
Sir Adam Gilchrist Vivian Richards Rishabh Pant against Jofra Archer.😭😭pic.twitter.com/OqgjzsZeS8 https://t.co/H6mewEyvI0
— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) July 14, 2025
स्टोक्स की कप्तानी में भारत की ‘आखिरी उम्मीद’ टूटी
हालांकि आर्चर ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की आखिरी उम्मीद को भी तोड़ दिया। उन्होंने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत की जीत की संभावनाओं को गहरा झटका दिया। राहुल पारी को संभालने की कोशिश में थे, लेकिन स्टोक्स की लाइन-लेंथ ने उन्हें मात दे दी।
100 से पहले ही 7 विकेट गंवाए भारत
193 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 100 रन से पहले ही 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। शुभमन गिल और करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी असफल रहे। ब्रेडन कॉर्स ने गिल और नायर दोनों को आउट किया। वहीं, पंत, जायसवाल और आकाश दीप दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
कहां से आएगी जीत?
टीम इंडिया की हालत इतनी पतली है कि जीत अब दूर की बात लग रही है। 193 का लक्ष्य मामूली जरूर था, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इसे पहाड़ जैसा बना दिया है। अब भारत की आखिरी उम्मीद निचले क्रम के बल्लेबाजों पर टिकी है।