Thursday - 29 January 2026 - 8:59 PM

BHU में दो हॉस्टलों के छात्रों में बवाल, पत्थरबाजी के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात

जुबिली स्पेशल डेस्क

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में गुरुवार (29 जनवरी) को उस वक्त तनाव फैल गया, जब दो छात्रावासों के छात्रों के बीच जमकर बवाल हो गया।

रुइया हॉस्टल और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई झड़प में पत्थरबाजी की भी खबर है। घटना में एक छात्र घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच जन्माष्टमी के दौरान हुई कहासुनी को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था, जो गुरुवार को फिर से भड़क उठा।

विवाद बढ़ने के बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और स्थिति हिंसक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद छात्र वहां से भाग निकले।

काशी जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि घायल छात्र ने कुछ ऐसे लोगों के नाम बताए हैं, जो विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और अनाधिकृत रूप से हॉस्टलों में रह रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से सभी हॉस्टलों की छतों की निगरानी की जा रही है। वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम एक-एक कमरे की तलाशी ले रही है। डीसीपी ने कहा कि यदि कोई अनाधिकृत छात्र पाया जाता है तो उसे परिसर से बाहर निकालकर संबंधित कमरे को सील किया जाएगा।

फिलहाल परिसर में पीएसी, आरआरएफ और चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। काशी जोन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और हालात को पूरी तरह नियंत्रण में बताया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com