Sunday - 21 January 2024 - 7:25 PM

शेयर बाजार : सेंसेक्स 30 हजार के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

  • बीते दो दिन में सेंसेक्स 2500 अंक से अधिक मजबूत
  • निवेशकों की संपत्ति 6 लाख करोड़ से अधिक बढ़ी है

न्यूज डेस्क

भारतीय शेयर बाजार में आज तीसरे दिन भी तेजी का रूख है। दोपहर में 1500 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 30 हजार के स्तर को फिर पार कर गया। निफ्टी में भी जोरदार उछाल देखने को मिला।

कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर की जंग तेज हो गई है। कोरोना से वैश्विक लड़ाई और अमेरिका की तरह कई देशों में अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए पैकेज की घोषणा की उम्मीद में शेयर बाजार में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं।  इस वजह से ग्लोबली शेयर बाजारों में बूस्ट दिख रहा है।

ये भी पढ़े : नोबेल पुरस्कार विजेता ने की भविष्यवाणी, कहा-कोरोना वायरस का…

भारतीय शेयर बाजार में भी इसका सकारात्मक असर है। यही वजह है कि लॉकडाउन के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। कारोबार के 1 घंटे में सेंसेक्स करीब 1500 अंक मजबूत होकर 30 हजार अंक को एक बार फिर पार कर लिया, वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 400 अंकों की तेजी के साथ 8700 अंक के स्तर को पार कर लिया।

ब्रोकरों के मुताबिक निवेशक देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के असर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं सभी की निगाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली राहत पैकेज की घोषणा पर भी टिकी है।

25 मार्च को लाल निशान में खुले शेयर बाजार ने दोपहर में ऊंची छलांग लगाई। सेंसेक्स 1861 अंकों के उछाल के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 496 अंकों की तेजी के साथ 8,297.80 पर बंद हुआ था। बीते 10 साल में किसी एक कारोबारी दिन की ये सबसे बड़ी तेजी है।

सबसे बड़े पैकेज को अमेरिकी सीनेट ने दी मंजूरी

अमेरिकी सीनेट ने देश के अब तक के सबसे बड़े बचाव पैकेज को मंजूरी दी है। कोरोना वायरस के कारण खराब हो रही अर्थव्यवस्था, खस्ताहाल अस्पताल और संकट से जूझ रहे अमेरिकियों के लिए दो हजार अरब डॉलर के पैकेज को अनुमति दी गई है।

रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और व्हाइट हाउस के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि अमेरिकी करदाताओं को नगद भुगतान किया जाएगा, अनुदान तथा कर्ज के रूप में सैकड़ों अरब डॉलर छोटे व्यवसायों और उद्योगों को दिए जाएंगे।

इसमें चिकित्सा उपकरणों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को भी राहत दी गई तथा बेरोजगारी भत्ते भी बढ़ाए गए हैं। इस प्रस्ताव को

सीनेट ने बहुमत के साथ मंजूरी दी है। अब यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में जाएगा और वहां से भी पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा, जो इसे मंजूरी देंगे।

निवेशकों की 6.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति

शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़ी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिनों में 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़कर 1,08,50,177.06 करोड़ रुपये पहुंच गया।

मालूम हो कि 23 मार्च को लोअर सर्किट की वजह से कुछ देर के लिए कारोबार रोकने की नौबत आ गई थी। बीते 15 दिन में ये दूसरी बार था जब बाजार लोअर सर्किट में दिखा।

ये भी पढ़े : लॉकडाउन : भारत की विकास दर 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

ये भी पढ़े :  कोरोना पर मोदी को मिला सोनिया का समर्थन, कहा-न्याय लागू करके…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com