लखनऊ। रोहित कुमार सिंह व आशुतोष त्रिपाठी के तीन-तीन विकेट की बदौलत लखनऊ ने राज्य मीडिया कप-2021 टूर्नामेंट के चौथे दिन अपने अंतिम लीग मैच में डीडीएआईआर को 61 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में फहीम के चार विकेट की सहायता से इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने कानपुर को नौ विकेट के भारी अंतर से रौंद दिया परंतु टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
लखनऊ ने डीडीएआईआर को 61 रन से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए। राजीव आनंद ने 33 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के से 33 रन और अनीश ओबेराय ने 22 गेंदों पर दो चौकों से 27 रन बनाए। एसएम अरशद ने 16, रोहित सिंह ने नाबाद 11 रन बनाए। डीडीएआईआर से शैलेंद्र व एएस बिष्ट को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
जवाब में डीडीएआईआर की टीम 17.2 ओवर में 70 रन ही बना सकी। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सका। शैलेंद्र ने सबसे ज्यादा नौ रन बनाए।
लखनऊ से रोहित कुमार सिंह व आशुतोष त्रिपाठी को तीन-तीन विकेट की सफलता मिली। रोहित ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 9 रन दिए। आशुतोष ने अपने स्पैल में 2.2 ओवर में आठ रन दिए। अभिनव शुक्ला व आशीष पाण्डेय को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित कुमार सिंह को मिला।
दूसरे मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने कानपुर को नौ विकेट से हराया। यह मैच कम स्कोर का रहा जिसमें कानपुर की टीम 13.3 ओवर में 50 रन ही बना सकी।
टीम से आलोक अवस्थी ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए और वहीं दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टीम के तीन बल्लेबाज रन भी नहीं बना सके। इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन से फहीम को चार विकेट की सफलता मिली।
फहीम ने अपने स्पैल में 3 ओवर में एक मेडन फेंका और सिर्फ चार रन दिए। उनका साथ देते हुए मार्तंड को तीन विकेट, दीपक तनेजा को दो और तरूण सिंह को एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने 9 ओवर में एक विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। मयूर शुक्ला ने 31 गेंदों पर नाबाद 13 और आकाश महाजन ने 13 गेंदों पर एक चौके से नाबाद 14 रन की पारी खेली। इसके साथ 23 अतिरिक्त रन भी रहे।
कानपुर से उमेश गोस्वामी को एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इलेक्ट्रानिक मीडिया के फहीम को मिला। आज के मैच के मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह थे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट का फाइनल 24 जनवरी को लखनऊ व काशी पत्रकार संघ की टीम के मध्य खेला जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
