जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां प्रदीप मिश्रा के कथा के दौरान भगदड़ मच गया. जिस दौरान कई महिलाए घायल हो गई. घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. जानकारी के अनुसार घटना मेन गेट पर एंट्री के दौरान हुई है.

खबरों की माने तो भीड़ ज्यादा होने की वजह से हंगामा मच गया और जिसके बाद महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं. बताया जा रहा है कि एंट्री गेट पर अव्यवस्था की वजह से ऐसे हालात बने.
ये भी बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस फोर्स पहले से तैनात थी, लेकिन कई थानों की पुलिस टीम को बुलाया गया है. हालांकि इस हंगामे में कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अबतक नहीं आई है. जो भी लोग इसमें घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ में नाव की सवारी हुई महंगी, 50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया किराया
आजतक से बात करते हुए मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने, राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. पुलिस के साथ वॉलंटियर वहां मौजूद हैं. पूरी व्यवस्था रखी गई है. तत्काल घायलों को अटेंड किया गया है.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					