
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। स्टार भारतीय शटलर के.श्रीकांत सहित एचएस प्रणय, किरन जॉर्ज, थारुण मन्नापल्ली और प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय, रक्षिता संतोष और तस्नीम मीर सहित जापान की नोजोमी ओकुहारा ने जीत से शुरुआत की।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बुधवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।पुरुष एकल में पांचवीं वरीय भारत के के.श्रीकांत नें भारत के ही केविन थंगम को 21-13, 21-10 से हराया। 2016 के विजेता श्रीकांत ने अपने अनुभव और कोर्ट पर बेहतरीन सर्विस की बदौलत जीत दर्ज की।

मलेशियाई मास्टर्स के उपविजेता के.श्रीकांत का अब दूसरे दौर सनीथ दयानंद से सामना होगा जिन्होंने अभिनव ठाकुर को 21-10, 21-14 से मात दी। पुरुष एकल में तीसरी वरीय भारत के एचएस प्रणय ने हमवतन शाश्वत दलाल को 21-15, 21-10 से हराया।
उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह महिला एकल के अगले दौर में
महिला एकल में शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा ने पहले दौर में शानदार खेल दिखाया। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य और सिंगापुर इंटरनेशनल-2025 की उपविजेता उन्नति ने आकर्षी कश्यप को 21-13, 21-18 से हराया।
पुरुष एकल में पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट प्रियांशु राजावत ने हमवतन एम. मैसनाम को 21-18, 21-14 से हराया। प्रियांशु को पहले गेम में खासा जूझना पड़ा। प्रियांशु अब अगले दौर में बीएम राहुल भारद्वाज से भिड़ेंगे।

पुरुष एकल में चौथी वरीय भारत के किरन जार्ज ने इजरायल के डैनियल डुबोवेंको को 21-17, 21-9 से, छठीं वरीय थारुण मन्नपल्ली ने सतीश कुमार करुणाकरन को 21-7, 21-9 और शीर्ष वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह ने भारत के ऋत्विक संजीवी सतीश कुमार को 21-19, 21-17 से हराया। भारत के सिद्धार्थ गुप्ता, आलाप मिश्रा भी अगले दौर में पहुंच गए।
महिला एकल में भारत की तस्नीम मीर ने अदिति भट्ट को 21-15, 11-21, 21-17 से, रक्षिता संतोष रामराज ने श्रेया को 21-12, 21-14 से, तान्या हेमनाथ ने ताइपे की यी ईन को 21-13, 21-12 से और अनुपमा उपाध्याय ने युगांडाई खिलाड़ी को 21-8, 21-9 से हराया। देविका सिहाग ने भी जीत दर्ज की।

नोजोमी ओकुहारा ने अदिता राव को हराया
2016 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता व 2023 की मोदी बैडमिंटन चैंपियन दूसरी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा ने भारत की अदिता राव को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22-20, 21-14 से हराया।
मिश्रित युगल में पांचवीं वरीय भारत के सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियथ और भारत के सी लालरामसांगा व तारिनी सूरी भी जीते।
उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह महिला एकल के अगले दौर में
महिला एकल के पहले ही दौर में उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने यूएई की प्रकृति भारथ को 21-15, 21-10 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
मिश्रित युगल के पहले राउंड में आयुष अग्रवाल के साथ जोड़ी बनाकर उतरी यूपी की श्रुति मिश्रा को तीसरी वरीय मलेशिया के वोंग तियेन सी व लिम चिउ सिएन ने 21-18, 21-14 से हराया।
युगल के पहले राउंड में मिश्रित में रोहन कपूर व रूत्विका शिवानी गड्डे, हरिहरन व त्रिशा जाली, एफ.संजय अमन व रुतुपर्णा पांडा, मिथिलेश व वर्ना, नितिन एचवी व श्रीनिधि, असिथ सूर्या व ए.प्रथमेश, ध्रुव रावत व मनीषा के भी जीत गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
