- पहलवानों से मुलाकात के बाद खेल मंत्री का एक्शन
- बृजभूषण सिंह से 24 घंटे में मांगा इस्तीफा
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। मामला खेल मंत्रालय के पास जा पहुंचा है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण और कुछ कोच पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से लगतार मामला तूल पकड़ रहा है। कुश्ती संघ का ‘दंगल’ सुलझाने खेल मंत्री के घर जुटे पहलवानों ने अपनी बात अनुराग ठाकुर के सामने रखी है और खेल मंत्री ने उनकी शिकायतें सुनी है।
उधर जानकारी मिल रही है कि खेल मंत्रालय ने बृजभूषण सिंह को महासंघ अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांग लिया है। इतना ही नहीं खेल मंत्रालय ने उनसे कहा है कि वो एक दिन के अंदर इस्तीफा दे नहीं तो सरकार उनको बर्खास्त कर देंगी।

ऐसे में अब देखना होगा कि बृजभूषण सिंह के पास ज्यादा विकल्प बचे नहीं है। ऐसे हालात में भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता भी खतरे में पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय की तरफ से फोन करके उन्हें निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा।
उधर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने देश के जाने-माने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित हैं।
चंद वही खिलाड़ी हैं जिनका करियर खत्म हो चुका है। वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं।जब कुछ किया नहीं तो किसी बात का डर नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
