जुबिली न्यूज़ डेस्क
अक्सर ऐसा होता है कि इस भागमभाग भरी लाइफ में लोग अपने खान पान का ध्यान नहीं रख पाते हैं।और जो भी मिलता है उसका सेवन कर लेते हैं। लेकिन बहुत सी ऐसी खान पान की चीजें हैं जिसका असर सीधा हमारे शरीर पर पड़ता है।
इन चीजों को खाली पेट खाने से आपको ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। तो आइये जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जिनके खाली पेट खाने से आप के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
चाय-कॉफी
अक्सर ऐसा होता है कि बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय और कॉफ़ी से होती है। उनको लगता है कि ऐसा करना उनकी हेल्थ के लिए अच्छा है। लेकिन बता दें कि खाली पेट चाय या कॉफी पीने से कई तरह की समस्याएं आपको हो सकती हैं। इन दोनों ही चीज़ों के सेवन से गंभीर एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
केला
बहुत से लोग सुबह उठकर एक्सरसाइज करने के बाद केले का सेवन करते हैं लेकिन कभी भी केला खाली पेट नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा काफी बढ़ जाती है और कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा में असंतुलन हो जाता है. इससे पेट की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

खट्टे फल
फलों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अंगूर, नींबू , संतरे और अमरूद जैसे खट्टे फलों को खाली पेट खाने से आपको नुकसान हो जाता है। खट्टे फलों में विटामिन सी, फ्रक्टोज, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो खाली पेट में जाने से दिक्कत कर सकते हैं।
सोडा
यही नहीं कभी भी खाली पेट सोडा नहीं पीना चाहिए। इसमें काफी मात्रा में कार्बोनेट एसिड पाया जाता है। इसके सेवन से जी मिचलाने और पेट में समस्या हो सकती है।
टमाटर
वैसे तो टमाटर खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन खाली पेट टमाटर को भी नहीं खाना चाहिए। इसके एसिडिक नेचर की वजह से पेट को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
