जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में कोरोना का कहर जारी है। आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है और लोग लगातार मौत की नींद सो रहे हैं। हालांकि कोरोना को काबू करने के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रही है।
उधर पीएम मोदी लगातार एक्शन में है और राज्यों से कोरोना को लेकर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से बात की थी।
इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने एक बड़ी गलती करते हुए कह दिया कि तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ें। इसके बाद पीएम के बातचीत के इस हिस्से को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
उनके वीडियो को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट किया है। पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि जुबान फिसलने का मामला भी हो सकता है।
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने ये क्या कह दिया, ‘तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या बढ़े; इस संकल्प के साथ काम करना है।’ जुबान फिसलने का मामला भी हो सकता है।
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1394740650780725249?s=20
एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए हुए लिखा, जुबां नहीं फिसली सर, मन की बात बोल दी। अमन नाम के एक यूजर ने लिखा, “अगर ऐसे राहुल गांधी की जुबान फिसल जाती तो अब तक भक्त इसपर सैकड़ों तंज कसते, खासकर संबित पात्रा।
केआरके ने पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘पीएम मोदी जी ने कहा कि हम सभी को अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे कि तेजी से पॉजिटिव कोरोना केस बढ़ें। इसके बाद लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1394666241839730694?s=20
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
