जुबिली स्पेशल डेस्क
नोएडा में एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर उस वक्त हमला कर दिया जब उन्होंने मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस घटना का वीडियो खुद सपा छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
क्या बोले मोहित नागर?
मोहित नागर ने दावा किया कि मौलाना ने डिंपल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिससे नाराज़ होकर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि मौलाना किसी विशेष राजनीतिक पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और अगर वे माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मौलाना ने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद मौलाना साजिद रशीदी ने थाना सेक्टर-126 में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अखिलेश यादव की अपील “हिंसा का साथ न दें”
संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मैं चाहता हूं कि कोई भी हिंसा का समर्थन न करे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की।
बीजेपी का वार “पत्नी के अपमान पर भी चुप, बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?”
इस बीच बीजेपी ने अखिलेश यादव पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं। एमएलसी सुभाष यदुवंशी द्वारा लगाए गए पोस्टरों में सवाल किया गया है – “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?” पोस्टर में अखिलेश और मौलाना साजिद रशीदी की तस्वीरें भी हैं।