जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करना महंगा पड़ा और उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 मार्च को कहा कि अबू आजमी का बयान महाराष्ट्र की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और इसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। शिंदे ने स्पष्ट किया कि इस बयान के कारण अबू आजमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निलंबित किया जाएगा।

सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए उसे एक अच्छा प्रशासक बताया था। हालांकि, अपने बयान को लेकर विवाद बढ़ने के बाद आजमी ने माफी मांगते हुए मंगलवार (5 मार्च) को अपने शब्दों को वापस लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है।”
ये भी पढ़ें-मायावती ने आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानें किसे दी जिम्मेदारी
मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने आगे कहा, “मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। फिर भी अगर मेरी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं अपने शब्दों और बयान को वापस लेता हूं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
