जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में निकाय चुनाव को लेकर जमकर तैयारिया चल रही है। वहीं चुनाव को लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निकाय चुनाव में हो रही देरी के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा सरकार और भाजपा तो समय से चुनाव कराना चाहते हैं, पर सपा नहीं चाहती कि समय पर चुनाव हों। सपा अपनी पार्टी के एक बड़े नेता के भाई को आगे करके चुनाव में अड़चन पैदा करा रही है। कहा कि वंचित समाज के बढ़ते प्रतिनिधित्व से सपा घबराकर निकाय चुनाव को टलवाने का षड़यंत्र कर रही है।

सपा कर रही अड़ंगा डालने की कोशिश
उप मुख्यमंत्री ने जारी बयान में कहा कि सपा को आशंका है कि अगर इस वक्त चुनाव हुए तो शहरी निकायों में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सपा अपने पार्टी के एक बड़े नेता के माध्यम से अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें-इसलिए सिंधिया-अमित शाह की ये फोटो हो रही है वायरल
न्यायालय के आदेश का होगा पालन
भाजपा संगठन और सरकार सांविधानिक प्रावधानों के अनुरूप समय पर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर किसी को अधिकार है कि वह अपनी बात न्यायालय के समक्ष रखे लेकिन मंशा साफ होनी चाहिए। चूंकि अब मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, तो न्यायालय का जो भी आदेश होगा, सरकार उसका पालन करेगी।
ये भी पढ़ें-सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
