जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने मोहनलालगंज सीट पर कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में आरके चौधरी के नाम की घोषणा की है. सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा परिवारिक हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना किया था. अब सीएल वर्मा के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद आरके चौधरी को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ से सीट हुई मोहनलालगंज सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, इस समय इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर बीजेपी के कौशल किशौर पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं. अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने आरे चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
जानें आरके चौधरी के बारें में
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मे आरके चौधरी की गिनती बड़े राजनेताओं में की जाती है. आरके चौधरी ने अपना राजनीतिक करियर बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था और वह बसपा के संस्थापक सदस्य भी थे. आरके चौधरी अपने अंबेडकरवादी और समाजवादी विचारों के लिए काफी लोकप्रिय हैं. वह यूपी में विधायक और कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
