जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर डाली है।
सपा के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार की इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। अगर देखा जाये तो राज्यसभा चुनाव में सपा की दावेदारी काफी मजबूत लग रही है क्योंकि उसकी स्थिति पहले की तुलना काफी मजबूत है जबकि दो सीटे आसानी से अपने पाले में कर लेगी लेकिन तीसरी सीट के लिए कांग्रेस समेत अन्य छोटे दलों के मदद की जरूरत पडऩे वाली है।
बता दें कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक सीट जीतने के लिए 37 विधायकों की दरकार होगी। वहीं बीजेपी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। सपा और बीजेपी के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल दस लोगों की दावेदारी है। ऐसे में हैं अगर अतिरिक्त उम्मीदवार नहीं उतारा गया तो सभी उम्मीदवार निर्विरोध विजेता बनने का रास्ता साफ हो जायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
