मुंबई: पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस और चहेती अभिनेत्री सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं। अब वह पंजाब इंडस्ट्री से बॉलीवुड की ओर भी अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं, जहां उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में दिखाया सादगी भरा अंदाज
सोनम बाजवा ने हाल ही में गुरुवार को इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका सादगी भरा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने फैंस के लिए लिखा:”मैं कभी यह दिखाना नहीं चाहती कि मेरी जिंदगी बेहद परफेक्ट है, बल्कि हमेशा यही दिखे कि सब ऊपरवाले की मेहरबानी है और सब कुछ उन्होंने ही संभाला है।”उनकी इस पोस्ट को फैंस ने बेहद पसंद किया और इसे इंस्पायरिंग बताया।
बॉलीवुड में करियर और हालिया फिल्में
सोनम बाजवा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बॉर्डर 2 (23 जनवरी 2026) रिलीज हुई, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, आन्या, मेधा राणा, मोना सिंह और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 295 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया।
इसके अलावा सोनम बाजवा ने हाउसफुल 5 (2025) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और वह बागी 4 (2025) और एक दीवाने की दीवानियत (2025) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
सोनम बाजवा ने 2025-2026 के बीच बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई है और वह 100 करोड़ से अधिक की कमाई वाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
