Friday - 31 October 2025 - 3:54 PM

कैटरीना कैफ की फोटो लीक पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं — “शर्म करो, ये अपराध है!”

जुबिली न्यूज डेस्क 

बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। हाल ही में इस जोड़ी ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना की लीक हुई तस्वीर ने विवाद खड़ा कर दिया है।

लीक हुई फोटो पर मचा बवाल

कैटरीना कैफ की उनके मुंबई वाले घर की बालकनी में बैठी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। यह तस्वीर बिना अनुमति के खींची गई थी। अब तक कैटरीना और विक्की ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन फैंस और सेलेब्स गुस्से में हैं।

सोनाक्षी सिन्हा का फोटोग्राफर पर हमला

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया पोर्टल्स पर भड़ास निकालते हुए कहा —“तुम लोगों को हो क्या गया है? एक महिला की बिना सहमति के, उसके घर में तस्वीर खींचना और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना? आप किसी अपराधी से कम नहीं हो। शर्म करो!”सोनाक्षी ने इसे महिला की प्राइवेसी पर हमला बताया और मीडिया के इस रवैये को “शर्मनाक” कहा।

फैंस भी कर रहे हैं विरोध

सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस हरकत की निंदा की है। कई यूज़र्स ने लिखा कि “सेलिब्रिटी भी इंसान हैं, उनकी प्राइवेसी का सम्मान होना चाहिए।”

सितंबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

कैटरीना और विक्की ने सितंबर 2025 में एक प्यारी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। तस्वीर में विक्की, कैटरीना के बेबी बंप को सहलाते नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर RSS और BJP पर साधा निशाना

सोनाक्षी की फिल्म ‘जटाधार’ जल्द रिलीज

वहीं, वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म ‘जटाधार’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com