
न्यूज डेस्क
भाजपा नेताओं का विवादित बयान देने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। नागरिकता संशोधित कानून के विरोध में भाजपा नेता आए दिन अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। इस बार अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहने वाले संगीत सोम एक बार फिर चर्चा में हैं।
बीजेपी विधायक संगीत सोम ने AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है। सोम ने कहा कि जूते भी खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें : ससंद में आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने दी सफाई, कहा- एससी के पक्ष…
यह भी पढ़ें : ‘बांग्लादेशियों को नागरिकता देंगे तो आधा बांग्लादेश खाली हो जाएगा’

विधायक सोम का यह बयान ओवैसी पर पलटवार करते हुए आया है। दरअसल, हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा। मैं वतन में रहूंगा लेकिन कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की गोली मारे। दिल पर गोली मारें क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।
ओवैसी के इस बयान पर संगीत सोम ने कहा कि “जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे। अगर देश में रहना है तो जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे। भारत में संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा और जो कागज नहीं दिखाएगा। जो सरकार और शासन मांगेगा वह देना ही पड़ेगा। अगर ओवैसी का कहना है कि गोली सीने पर खाएंगे तो मैं यही कहना चाहता हूं कि जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे।”
यह भी पढ़ें : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उठाएगा बिहार में सियासी तूफान
यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी का विरोध करना हिंदुओं के खिलाफ होना नहीं है’
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					