जुबिली न्यूज डेस्क
वसई — मुंबई से सटे वसई के कलम बीच पर मंगलवार सुबह एक बड़ा संदिग्ध कंटेनर बहकर किनारे पर आ गया, जिससे स्थानीय नागरिकों के बीच अफरा-तफरी मच गई। समुद्र से आया यह कंटेनर क्या है और कहां से आया, इसको लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर लहरों के साथ बहकर तट पर आया था। स्थानीय मछुआरों और निवासियों ने जब इसे देखा तो तुरंत प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस, तटरक्षक बल और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके को सील कर दिया गया।
जांच शुरू, लोगों को सतर्क रहने की अपील
सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने लोगों से कंटेनर के पास न जाने की अपील की है। पुलिस और कोस्ट गार्ड ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। कंटेनर के अंदर क्या है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और विस्तृत जांच जारी है।प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक जानकारी का इंतजार करने को कहा है।
पहले भी मिल चुका है संदिग्ध कंटेनर
दिलचस्प बात यह है कि ठीक पांच दिन पहले न्हावा शेवा बंदरगाह पर भी ऐसा ही एक कंटेनर बरामद किया गया था, जिसमें तस्करी की विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप मिली थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की कार्रवाई में ‘TOP GUN’ ब्रांड की 1.01 करोड़ सिगरेट स्टिक जब्त की गई थीं, जिसकी कुल कीमत ₹13.18 करोड़ बताई गई थी।
उस मामले में तस्करों ने कंटेनर को “कोटेड कैल्शियम कार्बोनेट” घोषित कर अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की थी। एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
तस्करी से सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर खतरा
DRI के अनुसार विदेशी सिगरेटों की यह तस्करी न केवल सरकार को कर नुकसान पहुंचाती है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों का पालन न करने के चलते यह जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी बनती है। खासकर गरीब और युवा वर्ग को ऐसी सिगरेटों के ज़रिए भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति पद पर अब नीतीश का नाम? BJP की मांग से गरमाई सियासत
फिलहाल वसई में मिले नए कंटेनर की जांच जारी है। यह तस्करी का हिस्सा है या कोई अन्य मामला – इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। लेकिन तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार संदिग्ध कंटेनरों की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
