जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल की ईमेल सेवा जीमेल समेत कई अन्य सेवाएं सोमवार शाम को बाधित रहीं। हालांकि, कंपनी ने अभी इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है।
ये भी पढ़े: किसानों को मिलेगा 2300 रुपए प्रति वर्ग मीटर मुआवजा
ये भी पढ़े: सिन्धु बार्डर पर सज गईं रेहड़ी दुकानें, बिकने लगे गर्म कपड़े

गूगल की पेशेवर ई-मेल सेवा ‘जी-सूट’ के मुख्य पृष्ट पर लोगों को यह संदेश देखने को मिला, ‘‘ हमें यह जानकारी है कि जीमेल के बाधित होने से कई उपयोगकर्ताओं को दिक्कत हुई है। इसकी वजह से प्रभावित उपयोगकर्ता जीमेल का उपयोग नहीं कर पाये।”
संदेश में आगे लिखा है कि इसके अलावा गूगल की अन्य सेवा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट भी प्रभावित हुई हैं। गूगल की सेवाएं इसी तरह अगस्त में भी बाधित हुईं थीं।
ये भी पढ़े:काशी की थाती पढ़ाई जाएगी BHU में
ये भी पढ़े: कोरोना से ठीक हो गए लेकिन इस नये संक्रमण का क्या करें
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					