न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दो अहम संकल्प पेश किए। इस संकल्प में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने का संकल्प शामिल है।
इस फैसले के बाद से अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे। शाह के संसद में प्रस्ताव रखने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संविधान आदेश (जम्मू-कश्मीर के लिए) 2019 के तहत अधिसूचना जारी कर दी।
केंद्र सरकार द्वारा इस अधिसूचना के जारी होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। लोग वॉट्सऐप, फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक पर जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर मैसेज, जोक्स और फैक्ट्स शेयर कर रहे हैं। सरकार के इस कदम से पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है। लोग कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जश्न में डूबे हुए है। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे है। आइये देखते है इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह के प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।








 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					