जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट का बुखार शबाब पर है। किसी जमाने में यूपी एक या दो मैच मिलना भी मुश्किल होता था लेकिन इस बार आईसीसी विश्व कप के एक नहीं बल्कि पांच मैचों की मेजबानी करने जा रहा है।
इतना ही नहीं यूपी में क्रिकेट की बात होती है तो पहले नाम कानपुर के ग्रीन पार्क का लिया जाता था लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए है। दरअसल लखनऊ का इकाना स्टेडियम अब क्रिकेट का नया गढ़ बन गया है।
इस बीच आईसीसी-बीसीसीआई की टीम ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। इसके साथ ही जरूरी सुझाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी), बीसीसीआई और ब्राडकास्टिंग टीमें लखनऊ पहुंची है। यूपीसीए और इकाना प्रबंधन ने बीसीसीआई, आईसीसी की टीमों की अगवानी की।

इसके बाद बीसीसीआई, आईसीसी की टीमों ने पिचों और आउटफील्ड को देखा। इसके अलावा मीडिया सेंटर, खिलाडिय़ों के ड्रेसिंग रूम, डायनिंग हाल, जिम, कण्डीशनिंग सुविधाएं भी परखी। इसके साथ ही ब्राडकास्टिंग टीम विश्वकप के सजीव प्रसारण को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम का निरीक्षण किया है।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा कि संचालन टीम, प्रसारण टीम दोनों ने 15-20 कर्मचारियों के साथ स्टेडियम का दौरा किया और सभी सुविधाओं की जाँच की। सभी स्टेडियम की सुविधाओं से काफी संतुष्ट दिखे। पहली बार लखनऊ आए आईसीसी के विशेष प्रतिनिधि भारत के साथ-साथ विदेशों के अन्य स्टेडियमों की तुलना में स्टेडियम की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से प्रभावित हुए।
उदय सिन्हा ने बताया उनके स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आउटफील्ड और पिचों पर काम चल रहा है। बरसात में भी काम नहीं रुकने दिया गया।
बीसीसीआई और ICC की टीम ने इकाना स्टेडियम का दौरा किया और कुछ सुझाव दिए जिस पर अमल का उदय सिन्हा ने भरोसा दिलाया है और इकाना विश्व कप की सफल मेजबानी के लिए याद किया जायेगा।
यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि मुकाबलों के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। होटलों की बुकिंग, ट्रांसपोर्टेशन आदि का इंतजाम आईसीसी अपने स्तर पर कर रहा है। अगले माह की शुरुआत में संभवत: टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरु हो सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
