जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की हत्या के मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है।
बीते बुधवार को श्वेता का शव उनके बांदा स्थित घर में लटका मिला था। श्वेता की बेटियों और उनके परिजनों के आरोप के बाद उनके पति, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में पति दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
श्वेता सिंह की हत्या के मामले में अब उनके परिजनों ने पति दीपक पर बड़ा आरोप लगाय है। परिजनों का कहना है कि दीपक का इंटरनेशल सेक्स रैकेट से लिंक था।
वहीं परिजनों ने यह भी कहा कि दीपक अक्सर श्वेता के साथ मारपीट और गाली-गलौच करता था जिसकी वजह से वह काफी दिनों से खौफ में जी रही थी। इसीलिए उसने अपने पति के फोन कॉल्स को रिकॉर्ड करके सबूत जुटा लिए थे।
परिजनों ने कहा कि श्वेता ने अपने पति दीपक के कई ऐसे कॉल रिकॉर्ड किए थे, जिनसे पता चलता है कि उसका रूस, मोरैक्को और अफ्रीकी लड़कियों से डीलिंग होती थी।
श्वेता सिंह ने मौत से पहले इन कॉल रिकॉर्डिंग्स को अपने परिजनों को भेजा था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्वेता सिंह के भाई ऋ तुराज ने आरोप लगाया है कि दीपक सिंह ने श्वेता की जान इसलिए ली ताकि वह रूसी सेक्स वर्कर्स से अपने संबंध की बात को बाहर आने से रोक सके।
दीपक सिंह एक ऑर्डियो रिकॉर्डिंग में कथित तौर पर रूसी लड़कियों की सप्लाई करने वाले एक दलाल से फोन पर कहता है, ”मैं बांदा से आया हूं। मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नंबर दिया था। व्यवस्था करनी है। आप मुझे होटल में भेजेंगे या मुझे आना है?”
वह दलाल से यह भी कहता है कि उसके पास रूसी लड़कियां हैं या अफ्रीकन। और हां, लड़कियों की फोटो और रेट लिस्ट भेज दी जाएं, जिनमें से वह सलेक्ट करेगा।

एक अन्य ऑडियो रिकार्डिंग में दीपक सिंह कथित तौर पर कहता है कि वह पेमेंट कैश में करेगा, लेकिन ब्रोकर ऑनलाइन पैसे देने को कहता है।
एक अन्य रिकॉर्डिंग में ब्रोकर से दीपक कहता है, 20 हजार रुपए में दो लड़कियों को भेज दे, एक रशियन और एक इंडियन। अंत में उनके बीच एक रशियन और एक मोरैक्को लडक़ी के लिए तेइस हजार रुपए में डील फाइनल होती है।
तीसरी रिकॉर्डिंग में दीपक सिंहरूसी लडक़ी की मांग करता है, मगर ब्रोकर कहता है कि उसके पास मोरैक्को लडक़ी है। दीपक सिंह ब्रोकर से कहता है कि वह 4 लोग हैं। उन्हें एक इंडियन लडक़ी भी चाहिए। दोनों के बीच लंबी बातचीत होती है।
बातचीत में दीपक सिंह कहता है कि वह लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित एमजे इंटरनेशनल होटल में ठहरा हुआ है। वह दोनों लड़कियों को वहीं भेजने को कहता है।
मालूम हो कि शुक्रवार को दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि इस मामले में दूसरे आरोपी फरार हैं। वहीं एसपी अभिनंदन ने कहा है कि उन्हें इस मामले से संबंधित कई वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					