न्यूज डेस्क
पिछले साल अक्टूबर में जब चर्चित पत्रकार जमाल खगोशी गायब हुए थे तो पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई थी। सीआईए से लेकर पश्चिमी देशों की सरकारों ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद बिन सलमान ने ही जमाल खशोगी की हत्या का आदेश दिया था, लेकिन सऊदी अरब के अधिकारी इस आरोप को मानने को तैयार नहीं थे।
फिलहाल इस मामले में खुद सऊदी अरब के शहजादे यानी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बयान दिया है और खगोशी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी आलोचना को सकारात्मक लेते हैं। अधिकांश लोग अपनी आलोचना करने वाले को पसंद नहीं करते और अपनी ताकत के अनुसार उससे बदला लेते हैं। ऐसा ही कुछ सउदी अरब में हुआ। चर्चित पत्रकार जमाल खगोशी जो सऊदी अरब के शाही परिवार के मुखर आलोचक थे, उनके साथ भी बदले की कार्रवाई की गई और उनकी हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें : अकाली दल ने भाजपा से क्यों किया किनारा
यह भी पढ़ें : CM योगी से मुलाकात से कश्मीरी छात्रों का इनकार क्यों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राउन प्रिंस ने जल्द प्रसारित होने जा रही एक डॉक्यूमेंट्री में यह बात कही है। मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि वे पिछले साल सऊदी अरब के एजेंटों द्वारा की गई इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि इसे उनके रहते ही अंजाम दिया गया।
मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में जमाल खशोगी तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश के बाद से लापता हो गए थे। वे सऊदी अरब के शाही परिवार के मुखर आलोचक थे और निर्वासन में अमेरिका में रह रहे थे। इसके बाद तुर्की ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद बिन सलमान के करीबियों में शामिल एक अधिकारी ने ही इस पत्रकार की हत्या की थी।
इस हत्या की दुनिया भर में चर्चा हुई थी और इसके लिए सऊदी सरकार की कड़ी आलोचना भी हुई थी। इस हत्याकांड के बाद दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने अमेरिका या यूरोप का दौरा भी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : गूगल ने प्ले स्टोर से क्यों हटाए 29 एप्स
यह भी पढ़ें : नहीं मिला विक्रम लैंडर, नासा ने क्या बताई वजह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

