- स्मृति मंधाना का नया वीडियो आया सामने
- शादी टली की खबरों के बीच फैंस ने नोटिस की एक अहम बात
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी कथित शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा था कि स्मृति और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण यह समारोह फिलहाल स्थगित कर दिया गया।
इस बीच, सोशल मीडिया पर फैली अटकलों के बीच स्मृति मंधाना ने अपना पहला पोस्ट साझा किया है। हालांकि उनका वीडियो किसी शादी या निजी जीवन से जुड़ा नहीं, बल्कि एक टूथपेस्ट ब्रांड के लिए शूट किया गया प्रमोशनल वीडियो है।

लेकिन फैंस की नज़र वीडियो के कंटेंट पर नहीं, बल्कि एक छोटी-सी डिटेल पर टिक गई। कमेंट सेक्शन में कई यूज़र्स ने दावा किया कि वीडियो में स्मृति मंधाना की उंगली में उनकी सगाई वाली अंगूठी दिखाई नहीं दे रही है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तारीख और रिश्ते की स्थिति को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।
वहीं, अभी तक स्मृति या पलाश मुच्छल की ओर से शादी स्थगित करने या नई तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
View this post on Instagram
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
