- चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच नरिंदर जीत सिंह (39) व राजेश वर्मा (36) की उम्दा पारियों से स्मैश क्रिकेट क्लब ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की।
आरडीएसओ स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अरविंद वर्मा ने 55 गेंदों पर 5 चौके से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं साद रईस ने 32 रन का योगदान किया।
स्मैश क्रिकेट क्लब से अरविंद वर्मा, महिराज सिंह व विनय सिंह को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में स्मैश क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में राजेश वर्मा ने 29 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 36 रन और नरिंदरजीत सिंह ने 23 गेंदों पर 2 चौके से 39 रन का योगदान किया। मुकेश ने 18 व पीयूष ने 17 रन जोड़े। लाइव टीवी एक्सप्रेस से मो.फैसल व पीयूष कुसुमवाल को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
