लखनऊ। एस.के.डी. एकेडमी ने आज कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस.के.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक, श्री मनीष सिंह ने कहा, “कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए दुश्मन को परास्त किया।

उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज हमें उनके बलिदान को याद करते हुए, उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।” उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे कारगिल के वीरों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने “सुनो गौर से दुनिया वालों” और “तेरी मिटटी” जैसे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर समूह की उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह, सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा और सह निदेशक श्री डी.के. सिंह भी उपस्थित थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
