न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश शासन ने छह IPS अफसरों के तबादले किये है। इसमें सबसे अहम नाम एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार का है। उन्हें हटाकर सीनियर आईपीएस पीवी रामा शास्त्री को नया एडीजी लॉ एंड आर्डर नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार को डीजी जेल बनाया गया है।
इनमे विजय कुमार को एडीजी भर्ती बोर्ड बनाया गया है। चन्द्र प्रकाश को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। इसके इलावा दीपक जुनेजा को एडीजी सुरक्षा बनाया गया है। वहीं ब्रजभूषण को एडीजी वाराणसी जोन बनाया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आलोचना झेल रही यूपी की योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादलें किए हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से सूबे में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद सख्त हो गए। डीजीपी ओपी सिंह और चीफ सेक्रेटरी अनूप चंद्र पाण्डेय सहित गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों को उन्होंने तलब करने के बाद सख्त लहजे में चेतावनी दी।
खराब कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार का असर दिखने लगा है। अब प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह एक्शन में आ गए हैं।
डीजीपी ओपी सिंह ने हजरतगंज में पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक समेत कई मुद्दों पर बैठक की। इस बैठक में डीजीपी के साथ एडीजी, एसएसपी और आलाअधिकारी समेत तमाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

