जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी में बढ़ते HIV मामलों पर असिस्टेंट सिविल सर्जन और नोडल अफसर जे. जावेद ने स्थिति को लेकर फैली चिंताओं पर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि जिले में एचआईवी को लेकर “बहुत भयानक स्थिति” होने का दावा भ्रामक है और वास्तविकता इससे अलग है।

जावेद के मुताबिक, वर्तमान में सीतामढ़ी में कुल 6707 HIV मरीज इलाजरत हैं। यह आंकड़ा 1 दिसंबर 2012 से दिसंबर 2025 तक दर्ज हुए मामलों का है। इनमें 3544 पुरुष, 2733 महिलाएं, 2 टीनएजर, जबकि 15 साल से कम उम्र के 428 बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 214 मरीज ऐसे हैं जो जिले से बाहर चले गए, इसलिए अब सक्रिय सूची में शामिल नहीं हैं।
नोडल अफसर ने यह भी कहा कि स्थिति उतनी भयावह नहीं है, जितनी बताई जा रही है। पड़ोसी जिलों मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में HIV के मरीजों की संख्या सीतामढ़ी से अधिक है।
जावेद ने दोहराया कि सीतामढ़ी में बच्चों सहित सभी मरीजों का नियमित इलाज जारी है और स्वास्थ्य विभाग पूरी निगरानी में काम कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
