जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। 2 अक्टूबर 2025 को देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच मशहूर अभिनेत्री और एंकर सिमी गरेवाल का एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया । दशहरा के मौके पर जहां परंपरा के अनुसार रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया गया, वहीं सिमी ने रावण को लेकर एक अलग ही दृष्टिकोण पेश किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में रावण को “थोड़ा शरारती” करार दिया और लिखा कि “रावण ने सीता का अपहरण जरूर किया लेकिन उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार भी किया। उसे अच्छा भोजन और महिला सुरक्षा गार्ड दिए। विवाह का प्रस्ताव रखा लेकिन इंकार करने पर कभी दबाव नहीं डाला। अंत में जब भगवान राम ने उसे पराजित किया तो उसने क्षमा भी मांगी। ” सिमी ने यहां तक कहा कि “रावण आधी संसद से ज्यादा पढ़ा-लिखा था। ”
उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। कई यूजर्स ने इसे रावण के चरित्र को समझने का एक नया नजरिया बताया तो कुछ ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह उसके गंभीर अपराधों को नजरअंदाज करने जैसा है। एक यूजर ने लिखा, “अगर कोई महिला का अपहरण करे, तो इसे शरारत कहना क्या सही है?” वहीं, समर्थकों ने दलील दी कि सिमी ने सिर्फ रावण के बहुआयामी व्यक्तित्व को दिखाने की कोशिश की है।
जो भी हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि सिमी गरेवाल का यह ट्वीट दशहरा 2025 की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक बन गया, जिसने पारंपरिक सोच से हटकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।