जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से पंजाब कांग्रेस में चल रहा घमासान रविवार को थम सकता है। जानकारी मिल रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चली आ रही रार पर कांग्रेस आलाकामान कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया बॉस बनाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस रविवार को किसी भी समय इसकी घोषणा कर सकती है।
शनिवार रात तक इसपर मंथन चलने की खबर है। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष के बनाये जाने के पक्ष में नहीं है।
इस वजह से उनकी नाराजगी अब चरम पर जा पहुंच गई है। आलम तो यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू को रोकने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था।
यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत
यह भी पढ़ें : आकार लेने के पहले विपक्षी मोर्चें के नेतृत्व पर खींचतान

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से पंजाब से जुड़े राजनीति फैसले न लेने की नसीहत तक दे डाली थी। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का रूख थोड़ा नरम पड़ा है।
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से हुई मुलाकात के बाद कैप्टन का रूख बदला हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि वह सोनिया गांधी का आदेश मानने को तैयार है।
दूसरी ओर दोनों के बीच सुलह को लेकर कांग्रेस ने जो फॉमूर्ला तैयार किया है उसपर कैप्टन ने अपनी राय रखी है और कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सोनिया गांधी का जो भी फैसला होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा।

हालांकि अब खबर मिल रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है और रविवार को किसी भी वक्त इसका ऐलान भी कर दिया जायेगा।
बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है और नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को अमृतसर के गोल्डन टैंपल पहुंचकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद नये सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
