जुबिली न्यूज डेस्क
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं. उनकी दो शादियां हुईं और दोनों ही शादियां चली नहीं. श्वेता ने तलाक ले लिया और अब वो अपने दोनों बच्चों और करियर पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में अब श्वेता की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद से उनकी तीसरी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.

फोटो में श्वेता दुल्हन के जोड़े में सजी दिख रही हैं और वो 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी करती दिख रही हैं. श्वेता और आदित्य ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए है और गले में सफेद गुलाब की वरमाला है. श्वेता की मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है. लेकिन इस वायरल फोटो का सच वो नहीं है जो दिख रहा है.

क्या है फोटो को सच
दरअसल, ये एक मॉर्फ्ड/फेक फोटो है. ये असली जो फोटो है वो एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग रजिस्ट्रेशन मैरिज की फोटो है. इस फोटो पर किसी ने विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी के चेहरे को एडिट करके लगा दिया है. श्वेता और विशाल की शादी की ये फोटो पूरी तरह से झूठी है.
ये भी पढ़ें-करहल में वोटिंग के बीच यूवती की हत्या, वजह कर देगी हैरान
बता दें कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह अच्छे दोस्त हैं. उन्हें खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था. दोनों के अफेयर को लेकर पहले भी अफवाहें उड़ चुकी हैं. लेकिन एक्टर्स ने ये साफ किया है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. दोनों ने साथ में एक बेगूसराय में भी काम किया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				