जुबिली स्पेशल डेस्क
टेस्ट के बाद अब शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया। इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है। हालांकि, रोहित अब केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लेकिन चयनकर्ताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह संकेत मिला कि उन्हें कप्तानी से हटाया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने बताया कि वनडे फिलहाल सबसे कम खेले जाने वाला फॉर्मेट है और टीम का ध्यान टी20 विश्व कप पर केंद्रित है।
अगरकर ने आगे कहा कि शुभमन गिल को कप्तानी में ढलने का समय दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम में शामिल होने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। चयनित खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट COE को भेजी गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल
- 19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी
- 29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा
- 31 अक्टूबर: दूसरा T20, मेलबर्न
- 2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट
- 6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन