Monday - 27 October 2025 - 11:51 PM

श्रेयस अय्यर: एक कैच ने जिंदगी को खतरे में डाला, इंजरी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

जुबिली स्पेशल डेस्क

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मैच में एक कैच लेते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चोट इतनी खतरनाक थी कि उनकी जान को भी खतरा हो सकता था, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

कैच लेते समय लगी गंभीर चोट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान अय्यर फील्डिंग करते हुए कैच पकड़ने की कोशिश में ज़ोरदार टकरा गए और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।

जांच में पाया गया कि उनकी तिल्ली (spleen) में चोट आई है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) शुरू हो गया था।

ICU में भर्ती, अब हालत स्थिर

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के मेडिकल हेड और ICC की मेडिकल टीम के सदस्य डॉ. पारदीवाला ने 26 अक्टूबर की शाम 6 बजे बोर्ड को एक विस्तृत मेल भेजा था।

इस मेल में उन्होंने बताया कि “अगर BCCI की मेडिकल टीम ने ग्राउंड पर तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो अय्यर की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। चोट बेहद गंभीर थी, शुरुआती 24 घंटे बेहद नाज़ुक थे, लेकिन सौभाग्य से अब स्थिति नियंत्रण में है।”

डॉ. पारदीवाला ने आगे लिखा कि अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं और अय्यर को ICU से बाहर निकालने में कोई जल्दबाज़ी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि परिवार और मेडिकल टीम के बीच निरंतर संवाद बना रहे।

ICU से बाहर आए अय्यर, धीरे-धीरे सुधार की ओर

नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को अब ICU से बाहर लाया जा चुका है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। BCCI की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखे हुए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com