जुबिली स्पेशल डेस्क
श्रद्धा मर्डर केस लगातार नए-नए अपडेट मिल रहे हैं। उधर पुलिस लगातार इस मामले के तय तक पहुंचने में लगी हुई है। इस पूरे केस को हैंडल करने के लिए अलग-अलग लोकेशन पुलिस की टीम जांच कर रही है।
एक टीम ने मुंबई में जांच कर रही है तो दूसरी टीम दिल्ली पुलिस भी लगातर इस मामले का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
अब पुलिस को आरोपी के परिवार की तलाश है लेकिन जानकारी के मुताबिक आरोपी के परिवार अंडरग्राउंड होने की बात सामने आ रही है।

पुलिस टीम ने वसई इलाके की रीगल बिल्डिंग में पूछताछ की, जहां श्रद्धा और आफताब रहते थे। हालांकि आरोपी के परिवार से पूछताछ करना चाहती है पुलिस लेकिन उनका अभी कोई अता-पता नहीं है। स्थानीय मीडिया की माने तो आफताब के परिवार ने कुछ समय पहले ही नया नगर में एक मकान में शिफ्ट हुए है।
इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि आऱोपी के परिवार को श्रद्धा के साथ रोज-रोज हो रही मारपीट के बारे में जानकारी थी और उन्हीं ने आफताब को संरक्षण दे रखा था। इस तरह का दावा एक गवाह ने भी किया है।
बता दे कि पुलिस का खुलासा बेहद दिल दहलाने वाला है. दरअसल ओटीटी की दुनिया क्राइम सीरीज और शोज से भरी हुई है और आज जब सबके हाथ में मोबाइल है, तब किस दिमाग में क्या चल रहा है, वह कहां से प्रेरणा ले रहा है, ये समझना-पहचानना बहुत मुश्किल है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे।
सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी ढूंढा था. इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए. 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में श्रद्धा के टुकड़े फेंके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
