जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा की खबर है और हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि इस हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है। लोकल मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना ज्यादा खतरनका था कि मौके पर तीन लडक़ी और तीन लडक़ा की मौत हो गई है।
देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने ANI को जानकारी देते हुए बताया है कि यह दुर्घटना सोमवार रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुई। इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक लडक़ी का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग हो गया है और एक आदमी की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है और जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
दिल दहला देने वाला ये हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास रात को करीब 2 बजे हुआ. इस हादसे का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
