जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है. ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. पटना हाईकोर्ट ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर फिलहाल स्टे लगा दिया गया है. मंगलवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति के खिलाफ औरंगाबाद के शिक्षकों की ओर से दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

बता दे कि अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार एवं सीनियर अधिवक्ता ललित किशोर ने शिक्षकों का पक्ष रखा. इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग पर स्टे लगाया गया. अब 21 जनवरी 2025 को अगली सुनवाई होगी. वकील मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हम लोगों ने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी बिल्कुल गलत है. इसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए स्टे लगा दिया है.
ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ़्तारी पर अमेरिका ने क्या कहा?
बता दें कि शिक्षक संगठनों ने सरकार की इस नीति का भी विरोध किया है. आरोप लगाया है कि आवेदन प्रक्रिया में गड़बड़ी है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने विकल्प देने के लिए जो नियम बनाए हैं वो प्रक्रिया में सही तरीके से लागू नहीं हो रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
