जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किरार समाज के सम्मेलन में ऐसा बयान दिया जिसने राज्य की सियासत का तापमान बढ़ा दिया है। उन्होंने पहली बार खुलकर कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद जब मुख्यमंत्री पद मोहन यादव को दिया गया, यह उनके लिए “परीक्षा की घड़ी” थी।

“मोहन यादव के सीएम बनने पर मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा,“2023 में जब बंपर बहुमत मिला, तो सभी को लगा कि सब कुछ स्वाभाविक रूप से तय है। लेकिन जब तय हुआ कि मुख्यमंत्री मोहन जी होंगे, मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा। यह मेरी परीक्षा की घड़ी थी।”उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ हो सकती हैं—गुस्सा, नाराज़गी या निराशा—लेकिन उन्होंने संयम रखा।
“दिल ने कहा शिवराज, ये तेरी परीक्षा की घड़ी है”
उन्होंने आगे कहा,“दिल ने कहा कि शिवराज, ये तेरी परीक्षा की घड़ी है, माथे पर शिकन मत आने देना। तू कसौटी पर कसा जा रहा है।”उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें दिल्ली में काम करने का अवसर मिला।
“पार्टी ने मुझे क्या नहीं दिया”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पत्रकारों ने उनसे प्रतिक्रिया पूछी, तो उन्होंने कहा,“और क्या देती पार्टी? 4 बार मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद, 6 बार विधायक… संयम और धैर्य ही असली प्रतिक्रिया है। जिस काम पर लगो, उसे बेहतर तरीके से करो।”
लाड़ली बहना योजना को बताया चुनाव जीतने की कुंजी
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘लाड़ली बहना’ पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह योजना पूरे देश में चर्चित हो रही है।उन्होंने कहा,“लाड़ली बहना योजना ने पूरे हिंदुस्तान में धूम मचा दी है। महाराष्ट्र में यह लाड़की बहना बन गई, कहीं महिला सम्मान योजना बन गई, और बिहार में तो इस योजना ने चुनाव परिणामों पर सीधा प्रभाव डाला।”
दलहन–तिलहन मिशन पर बोले शिवराज
केंद्रीय मंत्री ने कृषि क्षेत्र से जुड़े मिशन पर भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष मिशन चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बेहतर गुणवत्ता वाले बीज तैयार करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, सार्वजनिक क्षेत्र और वैज्ञानिकों की एक टीम को जोड़कर “One Team One Task” के तहत काम किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मिशन में निजी क्षेत्र का सहयोग भी चाहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
