Monday - 25 August 2025 - 10:54 AM

BJP अध्यक्ष चुनाव से पहले शिवराज-भागवत मुलाकात से तेज़ हुए कयास

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

यह बैठक दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ मुख्यालय ‘केशवकुंज’ में करीब 45 मिनट चली। लगभग दो साल बाद हुई इस मुलाकात को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवाने की तैयारी कर रही है। पार्टी और संघ की कोशिश है कि 28 सितंबर से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान का भागवत से मिलना संगठनात्मक बदलाव के संकेत माना जा रहा है।

बैठक से पहले चौहान प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में गायत्री परिवार के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उनके साथ डॉ. चिन्मय पंड्या और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मंच पर मौजूद थे।

कार्यक्रम के बाद वे सीधे संघ कार्यालय पहुंचे और फिर रात में दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल रवाना हो गए। सोमवार को वे आईआईएसईआर भोपाल के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

बीजेपी में पिछले एक साल से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा टलती रही है। माना जा रहा है कि संघ और पार्टी के बीच समन्वय की कमी इस देरी की बड़ी वजह रही है।

अब शिवराज सिंह चौहान और भागवत की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अध्यक्ष पद की दौड़ में उनका नाम और मज़बूत हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com