जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर बगावती तेवर अपनाते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव से एक बार फिर उनके चाचा शिवपाल यादव नाराज है।
इसका बड़ा कारण यह है कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया था। इसको लेकर शिवपाल यादव ने मीडिया में अपना दर्द भी बयां किया था। इसके बाद शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की खबर जोर पकडऩे लगी। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले यहां तक कहा जाने लगा कि
वो अब साइकिल की सवारी से किनारा कर बीजेपी का दामन थामने का मन बना लिया है और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व भी शिवपाल यादव को राज्यसभा भेजने को पूरी तरह से राजी हो गया है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं है और महज ये अभी तक कयास ही लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : …तो विधानसभा में अखिलेश के ठीक बगल में बैठेंगे शिवपाल सिंह यादव
यह भी पढ़ें : शिवपाल के सिर्फ एक कदम ने सियासी कारीडोर में उठा दिया बवंडर
बता दे कि अब बीजेपी में जाने को लेकर शिवपाल यादव ने पूरी तरह से चुप्पी तोड़ी है अखिलेश यादव पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने देश के जाने-माने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगर अखिलेश को लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं तो वो मुझे विधानमंडल से बाहर क्यों नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपनी आगे की रणनीति को लेकर कहा कि वो वक्त आने पर सब बताएंगे।
विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच दूरियां फिर से बढ़ने लगी हैं। शिवपाल सिंह यादव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है लेकिन शिवपाल सिंह यादव अपने पत्ते खोलते नज़र नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
