जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अवध इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ आयोजित किया गया। बी.एससी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. के करीब 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर खेल भावना, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था। इसमें शिवम गुप्ता ने चार खिताब जीते। आज शैक रेस में शिवम गुप्ता, लेमन रेस में शगुन, 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ में शिवम गुप्ता, बालक आर्म रेसलिंग शिवम गुप्ता, बालिका आर्म रेसलिंग में प्रीति पहले स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषि गोयल, चेयरमैन—अवध इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, तथा डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय, निदेशक—स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया, ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री ऋतु गोएल, वाइस चेयरमैन, ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेलों के महत्व, अनुशासन और टीम वर्क की भावना से अवगत कराया।

इस फेस्टिवल में 100 मी. व 200 मी. दौड़, रिले रेस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो, रस्साकशी, शॉट पुट, लंबी कूद, शतरंज और कैरम सहित अनेक इवेंट्स आयोजित किए गए।
फैकल्टी सदस्यों ने भी मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। फेस्टिवल का सबसे रोमांचक मुकाबला रस्साकशी का फाइनल रहा, जिसे देखने के लिए छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इन रिजल्ट में शैक रेस में शिवम गुप्ता, लेमन रेस में शगुन, 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ में शिवम गुप्ता, बालक आर्म रेसलिंग शिवम गुप्ता, बालिका आर्म रेसलिंग में प्रीति पहले स्थान पर रही।
परिणाम इस प्रकार रहे:
- शैक रेस: 1st – शिवम गुप्ता, 2nd – नंद कुमार, 3rd – प्रियांशु पॉल
- लेमन रेस: 1st – शगुन, 2nd – शिवांशु, 3rd – दिया
- रेस 50 मीटर: 1st – शिवम गुप्ता, 2nd – प्रियांशु पॉल, 3rd – सविता
- रेस 100 मीटर: 1st – शिवम गुप्ता, 2nd – सर्विंद, 3rd – शिवांशु
- म्यूज़िकल चेयर: 1st – शगुन, 2nd – शिवांशु
- आर्म रेसलिंग (लड़के): 1st – शिवम गुप्ता, 2nd – शिवांशु, 3rd – उत्कर्ष
- आर्म रेसलिंग (लड़कियाँ): 1st – प्रीति, 2nd – विनिता
- अन्य प्रतियोगिताएँ (लड़कियाँ): 1st – सुप्रिया, 2nd – दिशा
समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इंस्टीट्यूट के प्राचार्य पवन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि नेतृत्व, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती भी विकसित करते हैं, जो नर्सिंग प्रोफेशन के लिए अत्यंत आवश्यक गुण हैं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
