Tuesday - 16 December 2025 - 11:24 PM

शिवम दुबे बोले-S.A से MATCH अहम लेकिन लक्ष्य T20 वर्ल्ड कप

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला इकाना स्टेडियम, लखनऊ में होने से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मीडिया से बातचीत में टीम की तैयारियों और खिलाड़ियों के फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल के हालिया प्रदर्शन पर सवाल किए जाने पर शिवम ने कहा कि गिल हमेशा टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी एक दौर के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का मूल्यांकन करना ठीक नहीं है, क्योंकि गिल ने लंबे समय में टीम के लिए मजबूत योगदान दिया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर शिवम ने संतुलित जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान टीम में उन्हें कोई कमी नजर नहीं आती और टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम में बदलाव के निर्णय कोच और चयनकर्ताओं के हाथ में होते हैं।

शिवम के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि टीम इंडिया फिलहाल किसी दबाव में नहीं है और खिलाड़ियों को पूरी स्वतंत्रता और भरोसा दिया गया है। चौथे टी-20 मुकाबले से पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम के आत्मविश्वास, एकजुटता और मानसिक मजबूती को दर्शाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com