जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के बीच शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के इंडिया अलायंस पर टिप्पणी की है. जव्वाद ने लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समर्थन किया है। धर्मगुरु ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के लिये कुछ नहीं किया है उन्होंने केवल छीना है।

जव्वाद ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगा. उन्होंने दावा किया कि राजनाथ सिंह के साथ लाखों मुसलमान हैं. धर्मगुरु ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस और इंडिया अलायंस का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन बंटा हुआ है, उनमें झगड़े हैं।
बता दे कि सोमवार को लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से अपना नामांकन फ़ाइल कर दिया है। इसके साथ ही राजनाथ सिंह अपने चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। वहीं मुसलमानों में सेंधमारी करने और जीत के मार्जिन को 5 लाख पार पहुंचाने के लिए राजनाथ सिंह ने शिया धर्मगुरु यासूब अब्बास से मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें-जानलेवा है कोरोना वैक्सीन, कंपनी ने पहली बार कबूला, जानें क्या-क्या हो सकता है खतरा
रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सिक्रेटरी और धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात की है। इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि माना जाता है कि मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका राजनाथ सिंह को हर चुनाव में ना सिर्फ समर्थन करता है बल्कि वोट भी करता है। खासकर शिया समुदाय से जुड़े लोग राजनाथ सिंह को पसंद भी करते हैं। इसी क्रम में राजनाथ सिंह अपना नामांकन करने के बाद शिया धर्मगुरु यासूब अब्बास से मिलने पहुंचे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
