जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ विपक्षी INDIA गठबंधन का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च सोमवार को पुलिस ने रोक दिया। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत समेत कई सांसद हिरासत में लिए गए। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल रहे, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चुनाव आयोग से सीधे सवाल दागे।
थरूर ने लिखा, “आज इंडिया ब्लॉक के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में हम सभी पूछ रहे हैं कि चुनाव आयोग राहुल गांधी द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों के गंभीर जवाब क्यों नहीं दे सका। इसके बजाय शपथ और हलफनामे जैसी औपचारिकताओं पर जोर क्यों दिया जा रहा है?”
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के हित में यह जरूरी है कि वह चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी और विश्वसनीयता को लेकर वोटर्स के मन में उठे संदेहों को दूर करे। उनके मुताबिक, बताई गई कमियों को आसानी से दूर किया जा सकता है और ऐसे जवाब दिए जा सकते हैं जिनसे वोटिंग लिस्ट में हेराफेरी की आशंकाओं को खत्म किया जा सके।
थरूर ने चेताया, “जब तक चुनावों की निष्पक्षता पर लोगों के मन में शंका है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को खतरा है। अगर ये संदेह दूर हो जाएं तो आयोग की साख बहाल हो सकती है।”
ये भी पढ़ें-इंडिया गठबंधन का चुनाव आयोग मार्च में हंगामा, बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत
यह बयान तब आया है जब विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी, फर्जी वोट जोड़ने और वैध वोट हटाने के आरोप लगा रहा है, जबकि आयोग इन आरोपों को खारिज कर चुका है।