जुबिली स्पेशल डेस्क
युवा क्रिकेटर शशि बालन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की अंडर-19 टी20 टीम में जगह बना ली है। यह चयन न सिर्फ उनके मेहनत और लगन की जीत है, बल्कि उनके क्रिकेट करियर का एक नया और सुनहरा अध्याय भी है।
शशि बालन ने पिछले सत्रों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। अब उन्हें राज्य टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जिससे उनके कोच, परिवार और प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
उनका चयन प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से सपने जरूर पूरे किए जा सकते हैं।

लखनऊ की शशि बालन बोर्ड ट्रॉफी में यूपी की तरफ से खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 150 रन की पारी खेलकर सबको हतप्रभ कर दिया था। त्रिपुरा के खिलाफ अंडर 19 में उन्होंने शानदार पारी खेली थी।
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण ले रही है शशि बालन की बल्लेबाजी देखकर लोगों को सौरभ गांगुली की याद ताजा हो गई। आज से छह साल पहले उन्होंने अपने पिता को खो दिया था लेकिन उनके सपनों को उड़ान देने के लिए शशि बालन ने कमर कस ली है। शशि बालन बीएसएनवी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पास कर चुकी है। हालांकि बेहद कम उम्र में उनके सर से पिता साय उठ गया था।

उनके कोच अभिषेक यादव ने एक खास बातचीत में कहा कि उनके पिता नहीं है लेकिन मां अपनी लाडली के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करती है जबकि उसके बड़े भाई उसका खेल को निखारने के लिए हर संभव मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि आज से तीन साल पहले जब उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के कैंप में चयन हुआ तभी लग गया था आने वाले दिनों उनकी धमक देखने को मिलेगी। आज की 150 रन की पारी इस बात को सच साबित करती हुई नजर आ रही है।
उनके कोच अभिषेक यादव की माने तो शशि बालन ने कम्र उम्र में अपनी क्रिकेट प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनके कोच अभिषेक ने कहा कि शशि सुबह शाम दोनों समय अभ्यास करने के लिए आती है। इसमें सुबह 6.30 से 10 बजे तक और शाम साढ़े तीन से साढ़े छह बजे तक कड़ी ट्रेनिंग करती है। अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन आगे करती रही तो आने वाले दिनों में टीम इंडिया में एंट्री मार सकती है।
लखनऊ तिवारी गंज निवासी शशि बालन का चयन उप्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर वूमेन कैंप में हुआ था। बाएं हाथ की खिलाड़ी शशि बालन अपने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरती है।
गुरुकुल क्रिकेट क्लब लखनऊ से निकले खिलाड़ी
1.शशि बालन
2.धुन सिंह u15
3.आदित्य सिंह u16
ये सब इसी साल खेले हैं और खेल रहे हैं….
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
