Sunday - 14 January 2024 - 7:13 PM

तो इस वजह से पाकिस्तान ने छोड़ा था विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार का खौफ कितना है, इस बात का अंदाजा आप पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री के बयान से लगा सकते हैं। हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट पर की गई एयरस्ट्राइक पर वहां के विदेश मंत्री ने बड़ा खुलासा किया है।

एयर स्ट्राइक को लेकर पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ की वजह से पाकिस्तान ने छोड़ा था।  पाकिस्तान की संसद में उन्होंने भारत से डर का खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के खौफ के कारण पिछले साल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई हुई थी।

आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए। उन्होंने कहा कि भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था।

वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने बताया कि, ‘भारत के हमले की आशंका के डर से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे। उनके चेहरे से पसीना छूट रहा था। बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था।’

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिस बैठक में इमरान खान ने आने से मना कर दिया था। कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर से पसीना निकल रहा था। तभी कुरैशी ने हमसे कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।’

दरअसल बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर अक्सर सवाल उठाये जाते रहे हैं। अब पाकिस्तान के तरफ से ये खुलासा करने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है।

उन्होंने लिखा, ‘राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर अक्सर सवाल उठा रहे थे ना? देखिए ज़रा मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में। सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में की पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें?’

क्या था मामला

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में पाकिस्तान ने हमले के लिए अपने फाइटर जेट भारत में भेजे थे। इसका जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 में उड़ान भरी थी। इस दौरान अभिनंदन का विमान क्रैश हो गया और पीओके में जा गिरे था।

इसके बाद उनको पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया था।  हालांकि इसके बाद पाकिस्तान पर काफी दबाव बनाया गया, जिसके बाद अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटाया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com