जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में एतिहासिक घंटाघर के पास बने शाही तालाब में डूबने से सात साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया और जिसे भी खबर मिली वह शाही तालाब की तरफ दौड़ पड़ा.

घंटाघर और सतखंडे के बीच में बने शाही तालाब में इससे पहले भी डूबने से मौत की खबरें आती रही हैं. यह इलाका अति सुरक्षित इलाका माना जाता है. घंटाघर पर पिछले सवा साल से बड़ी संख्या में पीएसी तैनात है. एनआरसी आन्दोलन खत्म होने के फ़ौरन बाद ही इस इलाके पर पीएसी ने कब्ज़ा कर लिया था. पीएसी घंटाघर के नज़दीक पर्यटकों को भी नहीं जाने देती है लेकिन ठीक बगल में शाही तालाब तक सात साल का बच्चा कैसे पहुँच गया इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
दौलतगंज के शिवपुरी का रहने वाला सात वर्षीय मोहम्मद निहाल के शाही तालाब में डूब जाने की खबर आई. यह बच्चा अपने पिता के साथ घूमने निकला था. तालाब की सीढ़ियां पार कर वह पानी तक कैसे पहुँच गया इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें : जानिये कब बरसेंगे भटके हुए बादल और कब मिलेगी गर्मी से राहत
यह भी पढ़ें : सत्ता की पंचायत से बेदखल होता विपक्ष
यह भी पढ़ें : एनबीआरआई में जल्दी शुरू होगी डेल्टा वेरिएंट की जांच
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा मेरी बैरक में टीवी लगवा दो
शाही तालाब में डूबे हुए बच्चे को गोताखोरों ने बाहर निकाला. सतखंडा पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बच्चे को अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इससे पहले भी इस तालाब में डूबने से लोगों की मौत हो चुकी है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
